मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एड्स पीड़ित की आवाज बना ETV BHARAT, मदद के लिए आगे आए विधायक - संजीव सिंह कुशवाह

ईटीवी भारत में एचआईवी संक्रमण के मामलों में खबर चलाए जाने के बाद बड़ा असर हुआ है. खबर देखने के बाद पीड़ित की मदद के लिए स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह सामने आए हैं.

mla sanjeev singh kushwaha helped aids sufferer in bhind
एड्स पीड़ित की हुई मदद

By

Published : Dec 19, 2019, 11:05 AM IST

भिंड़। जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ हैं, जहां एड्स पीड़ित के बारे में खबर दिखाए जाने के बाद स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह मदद के लिए सामने आए हैं. विधायक ने पीड़ित महिला के लिए दवाईयां और उनके बेटे के लिए पढ़ाई की सामग्री उपल्ब्ध कराई है, साथ ही बच्चे का पढ़ाई के लिए आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया है.

एड्स पीड़ित की हुई मदद

पीड़ित कई सालों से प्रशासन के आगे मदद के गुहार लगा रही थी, पर अभी तक उसकी कोई मदद नहीं हुई थी. विधायक संजीव सिंह कुशवाह बच्चे के लिए किताबें, स्कूल ड्रेस, जूते और एड्स पीड़ित मां के लिए कपड़े और दवाई लेकर पहुंचे. विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही किसी पेंशन के जरिए आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश करेंगे.

पीड़ित के पति का 10 साल पहले ही देहांत हो गया था, जिसके बाद बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते मासूम बेटे की पढ़ाई भी छूट गई थी, वहीं मां की दवा के लिए बेटा चाय बेचकर पैसे जुटाता था. साथ ही पढ़ाई भी करता था. तीन माह पहले आग लगने से घर के सामान के साथ मासूम की किताबें भी जल गई थीं, जिससे उसकी पढ़ाई पूरी तरह छूट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details