मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल, विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी जानकारी - फेसबुक

भिंड में हुई तेज बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. विधायक नें सोशल मिडिया पर पोस्ट के जरिये लोगों को समस्या बताने की और उनकों हर संभव मदद दिलाने की बात कही है.

MLA message to farmers on Facebook in Bhind
विधायक का अन्नदाता को फेसबुक पर मैसेज

By

Published : Mar 1, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:48 PM IST

भिंड।शनिवार को आई आंधी तूफान से हजारों हेक्टेयर में फैली फसलें बर्बाद हो गईं. अतिवृष्टि से एक बार फिर किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. इस बीच भिंड विधायक किसानों की मदद को आगे आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अन्नदाता को हरसंभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया है.

पूरे भिंड जिले में तेज आंधी और बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बेमौसम आंधी बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. इसी बीच भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने देर शाम को ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.

जो किसानों को राहत देने वाली नजर आई, उन्होंने किसानों से उनको नुकसान के बारे में बताने की बात कही और शासन प्रशासन से मदद का आश्वासन भी दिया.

भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा- " वैसे तो मैं सभी से संपर्क में हूं, फिर भी अगर भिंड विधानसभा में मौसम की वजह से कोई नुकसान हुआ हो तो, तत्काल मुझे अवगत कराएं शासन और प्रशासन से पूरी मदद करवाउंगा"

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details