भिंड।शनिवार को आई आंधी तूफान से हजारों हेक्टेयर में फैली फसलें बर्बाद हो गईं. अतिवृष्टि से एक बार फिर किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. इस बीच भिंड विधायक किसानों की मदद को आगे आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अन्नदाता को हरसंभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया है.
पूरे भिंड जिले में तेज आंधी और बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बेमौसम आंधी बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. इसी बीच भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने देर शाम को ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.