मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने मेडिकल उपकरणों के लिए निधि से 15 लाख रुपये देने का लिया निर्णय, कलेक्टर को लिखा पत्र - Collector Chhote Singh

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भिंड जिले के विधायक संजीव सिंह कुशवाह सामने आए हैं. उन्होंने जिला अस्पताल में उपकरणों की कमी को देखते हुए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है.

MLA Sanjeev Singh Kushwaha
विधायक संजीव सिंह कुशवाह

By

Published : May 3, 2020, 11:20 AM IST

भिण्ड।कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं भिंड जिले के विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी इस जंग से लड़ने के लिए मदद के लिए आगे आए हैं. स्वास्थ्य विभाग टीम के पास चिकित्सा उपकरणों की कमी को देखते हुए विधायक निधि से 15 लाख रुपये जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

दरअसल जिला अस्पताल शुरू से ही सीमित संसाधनों में काम चला रहा है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में विधायक ने जिला अस्पताल का दौरा किया था, जहां चिकित्सीय और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी ली थी. अस्पताल में कोरोना महामारी में उपयोग होने वाले उपकरण और प्रोटेक्टिव गियर्स की कमी मिली.

जिसको देखते हुए विधायक ने विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने का निर्णय लिया, जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर छोटे सिंह को पत्र लिखा. इस राशि से इन्फ्रारेड थर्मामीटर, थ्री लेयर मास्क, एन-95 मास्क, पीपीई किट सहित अन्य चिकित्सीय उपकरण की सुविधा मिल पायेगी. हालांकि इससे पहले भी विधायक ने अपनी सैलरी में से वैश्विक महामारी की जंग में योगदान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details