भिण्ड। जिले के लहार थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौराहे से लापता हुए बच्चे का शव बिजपुरा रोड के पास कुएं में मिला है. शव मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुएं में मिली लापता बच्चे की लाश, जांच में जुटी पुलिस - Missing child's body
भिंड के लहार क्षेत्र में एक लापता बच्चे की कुए में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
रविवार शाम को महाराणा प्रताप चौराहे से एक बच्चा अचानक गायब हो गया था. बताया जा रहा है कि वो अपने पिता को टार्च देने के लिए गया था. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पूछताछ की. जब पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में अपहरण के आशंका की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
वहीं दूसरे दिन बच्चे का शव कुएं में मिलाा. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में जुट गई है कि बच्चे की हत्या कर लाश को कुएं में फेंका है या फिर ये महज एक हादसा है.