भिंड। मेहगांव में एक दुकानदार को ग्राहक से सामान के पैसे मांगना भरी पड़ गया. ग्राहक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसके चलते दुकानदार सौरभ जैन को गंभीर चोटें आई. हालांकि यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया, लेकिन चौथे आरोपी के ऊपर कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा को आवेदन दिया.
क्या है पूरी घटना ?
दरअसल, घटना 18 मार्च की बताई जा रही है, जहां मेहगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक सौरभ जैन के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर दी. ये बदमाश कुछ सामान खरीदने दुकान आया हुआ था. जब दुकानदार ने उस से पैसे मांगे, तो बदमाश ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई. मामले की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन मामले में चौथे आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया.