मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने की दुकानदार की पिटाई, CCTV में कैद हुई मारपीट - दुकानदार की पिटाई

भिंड जिले के कुसुमबाई बाजार में कई दबंगों ने मिलकर दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी. ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

bhind miscreants beat
दुकानदार की पिटाई

By

Published : Jul 8, 2020, 7:45 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं और उनमें कानून का डर न के बराबर दिख रहा है. जिले के कुसुमबाई बाजार में कई दबंगों ने मिलकर एक दुकान में घुसकर सरेआम दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी है. ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है, फिलहाल सभी आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाश की जा रही है.

दुकानदार की पिटाई

बता दें भिंड जिले में इन दिनों लॉकडाउन के बावजूद बदमाशों के आतंक चरम पर है. जहां मर्डर, लूट जैसी वारदातें आम हो गई हैं, तो वहीं सरेआम मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. ऐसा ही एक मामला भिंड जिले के बाजार में स्थित कुसुमबाई बाजार में भी देखने को मिला है. जहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप के मालिक राहुल सोनी को मुंह बांधकर आये एक दर्जन गुंडों ने ग्राहकों के सामने ही दुकान से खींचकर जमकर पीटा और दुकान में भी तोड़फोड़ करके फरार हो गए.

हालांकि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लिहाजा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, और लॉकडाउन में लगातार आपराधिक मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details