मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 महीने पहले भिंड से भागी नाबालिग अहमदाबाद से मिली, साथ ले जाने वाला युवक हुआ फरार - 8 महीने पहले भागी युवती मिली

8 महीने पहले युवक के साथ भागी नाबालिग को भिंड पुलिस ने अहमदाबाद से रिकवर कर लिया है. हालांकि पुलिस के आने की जानकारी लगते आरोपी युवक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

d
df

By

Published : Aug 13, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:49 PM IST

भिंड। 8 महीने पहले भिंड के किशुपुरा से युवक के साथ भागी नाबालिग को भिंड पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से रिकवर कर लिया है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही नाबालिग को अपने साथ भगाकर ले गया युवक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी 8 महीने पहले नाबालिग को अपने साथ भगाकर ले गया था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

गलत कॉल से हुई थी दोस्ती

दरअसल उत्तर प्रदेश के जालौन में रहने वाले युवक विशाल श्रीवास से युवती की दोस्ती एक गलत कॉल के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों मे दोस्ती हो गई और दोनों ने साथ में मिलकर भागने की तैयारी कर ली. करीब 8 महीने पहले आरोपी युवक नाबालिग को लेकर फरार हो गया था. इस बीच पुलिस को युवक और युवती के अहमदाबाद में होने की जानकारी लगी.

झूठा निकला इंस्टाग्राम पर एसिड फेंकने की धमकी देने का मामला, नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर युवक को फंसाया

आरोपी फरार, नाबालिग मिली

पुलिस ने अहमदाबाद पहुंचकर युवक और नाबालिग की तलाश शुरू की इसकी भनक आरोपी युवक को लग गई तो वह नाबालिग को किसी पड़ोसी के साथ बाहर भेजकर मौके से फरार हो गया. इस बीच पुलिस युवक को तो नहीं ढूंढ पाई लेकिन भिंड पुलिस की टीम ने नाबालिग को युवक को दोस्त के घर से बरामद कर लिया. पुलिस नाबालिग को अपने साथ लेकर भिंड आ गई है.

भिंड पुलिस को युवक की लोकेशन अहमदाबाद में मिली थी इसके बाद भिंड पुलिस की टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने नाबालिग को रिकवर कर लिया है. नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

नागेश शर्मा, एसआई

Last Updated : Aug 13, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details