भिंड। कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में सफाई और जन सामान्य के मुद्दों को लेकर कई बार अपने अनोखे अंदाज में विरोध जताने के लिए सुर्खियों रहते हैं. लेकिन इस बार अचानक भिंड के दौरे पर पहुचे मंत्री तोमर नाली में गंदगी देख खुद सफाई के लिए उतर गए. उन्होंने हाथ में फावड़ा लेकर नाली की सफाई की. साफ- सफाई का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे नगरपालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के पैर छूते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नालों की सफाई करने की गुजारिश की. तोमर का नाले में उतर कर सफाई करना और नगरपालिका सीएमओ के पैर छूकर निवेदन करना लोगों मे चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि इस तरह से शहर में सफाई की हालत पर खाद्य मंत्री ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन को आइना दिखाया है.