भिंड।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इन सभी विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर के दिन वोटिंग होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने बीजेपी के तरफ से टिकट के ऐलान होने से पहले ही दावा कर दिया है की उनकी टिकट पक्की है. ओपीएस भदौरिया का कहना है कि भले ही अभी आधिकारिक घोषणा ना हुई हो, लेकिन पार्टी की ओर से 3 महीने पहले ही उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया है.
मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को काउंटिंग. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव की तारीख सामने आने के बाद मंत्री ओपीएस भदौरिया का कहना है कि इस बार भले ही उन्हें चुनाव का समय कम मिला हो लेकिन वह चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार करेंगे.