मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनावः ओपीएस भदौरिया का दावा 'उनकी टिकट पक्की' - ओपीएस भदौरिया की बीजेपी के टिकट पक्की

राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की बीजेपी के टिकट पक्की हो गई है, ओपीएस भदोरिया ने खुद दावा किया है,

Minister OPS Bhadoria said his ticket confirme from BJP is by-election
मंत्री ओपीएस भदौरिया

By

Published : Sep 29, 2020, 3:40 PM IST

भिंड।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इन सभी विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर के दिन वोटिंग होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने बीजेपी के तरफ से टिकट के ऐलान होने से पहले ही दावा कर दिया है की उनकी टिकट पक्की है. ओपीएस भदौरिया का कहना है कि भले ही अभी आधिकारिक घोषणा ना हुई हो, लेकिन पार्टी की ओर से 3 महीने पहले ही उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया है.

मंत्री ओपीएस भदौरिया

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को काउंटिंग. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव की तारीख सामने आने के बाद मंत्री ओपीएस भदौरिया का कहना है कि इस बार भले ही उन्हें चुनाव का समय कम मिला हो लेकिन वह चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार करेंगे.

ओपीएस भदौरिया भिंड कि मेहगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी हैं, लेकिन अब तक पार्टी की ओर से उनके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई. इस सवाल पर मंत्री का कहना है कि 3 पहले जगह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे और अपनी विधायकी छोड़ी थी उसी समय पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया था.

मंत्री ओपीएस भगोरिया का कहना है कि आप वह हमेशा से ही जनता के बीच रहते हैं, इसलिए एक तरह से उनका प्रचार हमेशा चलता ही रहता है. फिर भी कोरोना वायरस को लेकर जो गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग और चुनाव आयोग जारी करेगा उसका पालन करते हुए जनता से संपर्क करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details