भिंड। जिले के कोविड प्रभारी मंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सरकार पर वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए थे. वहीं सोमवार को बंगले का घेराव करने पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं को मंत्री ओपीएस भदौरिया ने 24 घंटे में काम पर न लौटने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली.
जानकारी के अनुसार, सरकारी कर्मचारी घोषित किए जाने और पिछले वेतन का भुगतान समेत अपनी मांगों को लेकर बीते 1 जून से धरने पर बैठीं आशा और ऊषा कार्यकर्ताएं मेहगांव स्थित मंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले का घेराव करने और ज्ञापन देने पहुंची थीं. इस दौरान मंत्री के सामने नारेबाजी की तो मंत्री जी का पारा चढ़ गया और गुस्से में प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर बिगड़ गए.
मंत्री ने दे डाला अल्टीमेटम
ओपीएस भदौरिया ने प्रदर्शन कर रही आशा-ऊषा सहयोगिनी संगठन की कार्यकर्ताओं को 24 घंटे में काम पर वापस लौटने की चेतावनी दी. साथ ही झल्लाते हुए प्रदर्शन को लीड कर रहीं आशा-ऊषा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव को धमकी दे डाली और कहा कि जहां जाओ वहां आ जाती हो. 24 घंटे में काम पर नहीं लौटी तो नौकरी से निकलवा दूंगा और अरेस्ट भी करवा दूंगा. मंत्री का बयान मीडिया के कैमरे में भी कैद हो गया है.
साध्वी प्रज्ञा ने पीसी शर्मा को दी धर्म परिवर्तन की नसीहत, दिग्विजय को बताया भ्रष्टाचार का महारथी