भिंड। सोमवार यानी 21 जून से प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान का आगाज हो गया है. पहले ही दिन प्रदेशभर में 70 हजार केंद्रों पर 10 लाख हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी. सरकार की मंशा है की तीसरी लहर से पहले प्रदेश की जनता का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हो जाए. यह बात शिवराज मंत्रिमंडल के नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कही.
प्रत्येक ब्लॉक में होंगे 30 से 35 वैक्सीनेशन केंद्र
बता दें कि भदौरिया जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भी हैं, जो लगातार व्यवस्थाओं पर भी नजर बनाए हुए हैं, मंत्री से जिले में सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण महा अभियान के संबंध में सवाल करने पर उन्होंने बताया की, प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. जिले में 184 केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें सेक्टर्स, ब्लॉक्स और जोन में बांटा गया है. प्रत्येक ब्लॉक में 30 से 35 केंद्र बनाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए भी विधिवत व्यवस्था की गयी है. जिसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत CEO को दी गयी है. साथ ही समाज के सभी वर्गों से भी अपील की है कि अधिक से अधिक लोग सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराएं.
केंद्र पर निर्भरता क्यों
मंत्री भदौरिया से जब पूछा कि टीकाकरण अभियान को पल्स पोलियो अभियान की तरह भी चलाकर अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं, तो फिर केंद्र पर निर्भरता क्यों. इस बात का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा की शुरुआती तौर पर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को टीके खरीदने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह व्यवस्था ठीक से नहीं संभल पायी, इसलिए पीएम और केंद्र सरकार ने सारा कुछ अपने हाथों में लिया है. अब जैसे वैक्सिनेशन की उपलब्धता होती जाएगी, वैसे ही हम अपना टार्गेट सेट कर वैक्सिनेशन कराते जाएंगे.