भिंड। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामले में सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा वर्चूअल प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए पेन ड्राइव/सीडी उनके पास होने के बयान को आधार मानकर SIT ने उन्हें नोटिस जारी कर 2 जून को पूछताछ और पेनड्राइव हैंडोवर लेने की बात कही है. जिसके बाद कमलनाथ अपने बयान से पलट गए और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. एक बाद एक भाजपा नेता मंत्रियों ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. वहीं भिंड में नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी कमलनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें झूठा कहा है और क्या कुछ कहा मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV BHARAT से बातचीत में जानिए.
वैक्सिनेशन सेंटर का लिया जायजा
मंत्री ओपीएस भदौरिया सोमवार को भिंड शहर में माधवराव कोविड केयर सेंटर में वैक्सिनेशन सेंटर की शुभारंभ के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य ड्यूटी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. वहीं ETV BHARAT से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैलाशवासी माधवराव सिंधिया हेल्थ मिशन की ओर से भिंड में कोविड लेयर सेंटर की शुरुआत की गयी थी. लेकिन अब कोरोना कंट्रोल में है और यहां कोई नया मरीज नहीं आ रहा है. इसलिए इसे अब कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में उपयोग लिया जा रहा है और इसका पहले ही दिन काफी रिस्पोंस देखने को मिला है. काफी संख्या में आज इस केंद्र पर लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे हैं.
भिंड में पूरा बाजार खोलने को लेकर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियों यह सुझाव आया था कि एक तरह की दिलाने खुलने पर लोगों को बार-बार बाजार जाना पड़ेगा. इस के लिए बीच का रास्ता निकलते हुए ग्रूप बनकर शिफ्ट सिस्टम के साथ बाजार खोलने का प्रयास किया गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी एक बार में ही अपनी ख़रीदारी का मौका भी मिलेगा और नियम का भी पालन हो जाएगा.