मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झूठ बोलना, झूठे आंकड़े पेश करना, KAMAL NATH की फितरत में है- ओपीएस भदौरिया - accused Kamal Nath of lying

भिंड में कोविड प्रभारी मंत्री ने माधवराव सिंधिया हेल्थ मिशन के वैक्सिनेशन सेंटर का लिया जायजा. इस दौरान ETV BHARAT से बातचीत में उन्होंने कमलनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

Minister OPS Bhadoria
मंत्री ओपीएस भदौरिया

By

Published : Jun 1, 2021, 12:28 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामले में सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा वर्चूअल प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए पेन ड्राइव/सीडी उनके पास होने के बयान को आधार मानकर SIT ने उन्हें नोटिस जारी कर 2 जून को पूछताछ और पेनड्राइव हैंडोवर लेने की बात कही है. जिसके बाद कमलनाथ अपने बयान से पलट गए और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. एक बाद एक भाजपा नेता मंत्रियों ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. वहीं भिंड में नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी कमलनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें झूठा कहा है और क्या कुछ कहा मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV BHARAT से बातचीत में जानिए.

मंत्री ओपीएस भदौरिया

वैक्सिनेशन सेंटर का लिया जायजा

मंत्री ओपीएस भदौरिया सोमवार को भिंड शहर में माधवराव कोविड केयर सेंटर में वैक्सिनेशन सेंटर की शुभारंभ के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य ड्यूटी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. वहीं ETV BHARAT से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैलाशवासी माधवराव सिंधिया हेल्थ मिशन की ओर से भिंड में कोविड लेयर सेंटर की शुरुआत की गयी थी. लेकिन अब कोरोना कंट्रोल में है और यहां कोई नया मरीज नहीं आ रहा है. इसलिए इसे अब कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में उपयोग लिया जा रहा है और इसका पहले ही दिन काफी रिस्पोंस देखने को मिला है. काफी संख्या में आज इस केंद्र पर लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे हैं.

मंत्री ओपीएस भदौरिया
भिंड का पूरा बाजार UNLOCK

भिंड में पूरा बाजार खोलने को लेकर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियों यह सुझाव आया था कि एक तरह की दिलाने खुलने पर लोगों को बार-बार बाजार जाना पड़ेगा. इस के लिए बीच का रास्ता निकलते हुए ग्रूप बनकर शिफ्ट सिस्टम के साथ बाजार खोलने का प्रयास किया गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी एक बार में ही अपनी ख़रीदारी का मौका भी मिलेगा और नियम का भी पालन हो जाएगा.

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस

ETV BHARAT पर लोगों से की अपील

मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV BHARAT के जरिए लोगों से भी अपील की है कि अभी कोरोना कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने अपील की है कि लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें, साथ ही दुकानदारों को भी सलाह दो है कि वह कोरोना गाइडलाइन का इस अनलॉक में भी पालन करें. सोशल डिस्टन्सिंग कराएं, साथ हाई दुकान में मास्क नहीं तो सामान या मास्क नहीं तो बात नहीं जैसे नियम बनाकर लोगों को और खुद को कोरोना से बचना है और दैनिक जीवन आगे बढ़ाना है.

माधवराव कोविड केयर सेंटर

KAMAL NATH पर निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा हनी ट्रैप मामले पर बयान और फिर उस बयान से पलटने को लेकर किए सवाल पर मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ का काम झूठ बोलना झूठे आंकड़े पेश करना और जनता को गुमराह करना है. लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि कमलनाथ कहते कुछ हैं और करते कुछ है. यही कमलनाथ और कांग्रेस की फितरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details