भिण्ड।राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया त्यागी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिया उत्सव वाटिका पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 'नदी बचाओ पदयात्रा' को लेकर नौटंकी कर रही है. नदी बचाओ पदयात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन पर दबाब बना रही है.
'नदी बचाओ पदयात्रा' को मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कांग्रेस की नौटंकी - ओपीएस भदौरिया का कांग्रेस पर निशाना
त्यागी समाज के कार्यक्रम मे पहुंचे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस नौटंकी कर रही है. नदी बचाओ पदयात्रा को लेकर प्रशासन पर दबाब बना रही है.
नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया
दरअसल रविवार को रौन कस्बे के रिया उत्सव वाटिका में राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां शिरकत करने पहुंचे नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नौटंकी कर रही है.
पूरा जिला जानता है कि रेत का अवैध खनन कौन कर रहा है. कांग्रेसी नदी बचाओ पदयात्रा निकाल कर प्रशासन पर दबाब बना रहे हैं. जब से बीजेपी की सरकार आयी है, कांग्रेस छटपटा रही है.