मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे की ईटीवी भारत से खास बातचीत, बीजेपी की गुटबाजी पर कही यह बात

आयुष विभाग के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बीजेपी की गुटबाजी को लेकर कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं हम सब मिलकर उपचुनाव जीतेंगे.

Minister of State Ramkishore Kanvere
राज्य मंत्री रामकिशोर

By

Published : Sep 11, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 6:28 PM IST

भिंड।आयुष विभाग के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे में ईटीवी भारत से खास बातचीत की जहां उन्होंने मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को लेकर कहा कि अगर ऑनलाक 4.0 में अगर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तो, रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी आई है. रिकवरी रेट में सुधार लाने में आयुष विभाग का योगदान रहा है.

रामकिशोर कांवरे का बयान

ये भी जानें : कितने मरीजों को मिला महामारी से निजात

  • MP का कोरोना रिकवरी रेट 76 फीसदी
  • 4 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में हैं सबसे ज्यादा मरीज
  • एमपी का रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है
  • मध्यप्रदेश में मृत्यु दर में कमी आई है
  • मृत्यु दर 2.4 से 1.4 प्रतिशत हुई
  • मध्यप्रदेश में करीब 22 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं
  • मध्यप्रदेश में लगभग 40% रोगी घरों में क्वारेंटाइन
  • निजी अस्पतालों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है
  • भोपाल, इंदौर जैसे नगरों में आईसीयू बेड लगभग 55% भरे
  • करीब 21% रोगी जिनमें कोविड के लक्षण हैं, ऐसे रोगी होम आइसोलेशन में
  • प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आईसीयू बेड की उपलब्धता में प्राथमिकता

वहीं कोरोना काल में उपचुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल में चल रही बीजेपी की सभाओं को लेकर राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि कोरोना से हिम्मत से काम लेने की आवश्कता है ना कि घबराने की जरूरत है. उनका कहना है कि लोगों में जागरुकता लाने की जरूरत है. वहीं रही बात बीजेपी की सभाओं का तो हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभा कर रहे हैं.

बीजेपी में गुटबाजी पर बयान

वहीं बीजेपी में चल रही गुटबाजी को लेकर जब राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि सवाल को टालते हुए कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं हम सब मिलकर उपचुनाव जीतेंगे. बता दें कि राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे आज भिंड दौरे पर थे, जहां उन्होंने भिंड स्थित सर्किट हाउस पर आयुष विभाग के अधिकारियों से चर्चा की तो वहीं आगामी उपचुनाव को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं से भी बैठक कर चुनावी चर्चा की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details