मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: आशा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री, समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भिड़ में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आशा कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी करने के बाद राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया आशा कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां राज्यमंत्री ने उनसे चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है.

News impact
खबर का असर

By

Published : Sep 28, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 1:26 PM IST

भिंड। जिल में एक बार फिर ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. दरअसल, 14 सितंबर को अमायन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में आशा कार्यकर्ताओं को जाने से रोक दिया था, उस दौरान जमकर हंगामा हुआ था. इस मामले में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया आशा कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की मदद करने और उनके समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है.

खबर का असर

दरअसल, बीती 14 सितंबर को भिंड जिले के अमायन कस्बे में 38 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा के दौरान अपनी समस्याओं को आशा कार्यकर्ता ज्ञापन देने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उन्हे रोक दिया था. जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम के संबोधन के दौरान ही हंगामा कर दिया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशिक किया था. जिसके बाद राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया आशा सहयोगी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी गौरव के घर पहुंचे और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा एक मुस्त 10 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आशा कार्यकर्ताओं को अभी तक पैसे मिले नहीं. जिससे नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम की सभा के दौरान हंगामा कर दिया. जिसके बाद बीएमओ शोभाराम शर्मा द्वारा 20 गांव की पांच दर्जन आशा कार्यकर्ताओं को विजिट के नाम पर उपस्थित नहीं होने के लिए कहा गया. वहीं सीएमओ ने कारण बताओ नोटिस और सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी किया था.

Last Updated : Sep 28, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details