भिंड। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों जिले में रोको-टोको अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही मास्क न लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने रविवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की है.
- बैठक की मुख्य बातें
राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव की इस बैठक में कहा गया कि जिले के नगरीय इलाकों से कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग जिले में कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे हैं, वह कोरोना टेस्ट कराएं. बैठक में जिले के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वह ऐसे लोगों के पता लगाए जो कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे हैं और इसकी जानकारी छुपाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें.