मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजाना खाली मिला फिर भी हमने एत साल बिना पैसे के चलाई सरकार: पशुपालन मंत्री

भिंड में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री लाखन सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया. साध ही मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर कई आरोप लगाए.

minister lakhan singh yadav reached bhind
भिंड पहुंचे मंत्री लाखन सिंह यादव

By

Published : Jan 7, 2020, 5:41 AM IST

भिंड। एक दिवसीय प्रवास पर भिंड पहुंचे कमलनाथ सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थाई और अस्थाई गौशालाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक ली. बैठक में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह भी मौजूद रहे. वहीं बैठक के बाद पशुपालन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं का बखान किया, तो वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

भिंड पहुंचे मंत्री लाखन सिंह यादव

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के हाथ में प्रदेश की कमान आई थी तब सरकार का खजाना खाली था, बीजेपी खजाना खाली करके जा चुकी थी. ऐसे में हमारे मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने बिना पैसे के एक साल तक सरकार चलाई. उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि फिलहाल जनप्रतिनिधियों को प्रति गौशाला 100 गोवंश रखने का टारगेट दिया गया है. इसलिए पंचायत द्वारा चयनित समितियां गौशालाओं की देखरेख और संचालन करेंगी.

आए दिन देखा जाता है कि सड़कों पर गोवंश घायल हो जाता है, जिन्हें उठाने के लिए भिंड में मशीन भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जो सामाजिक कार्यकर्ता खुद इन गायों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए व्यवस्था करते हैं. इस पर पशुपालन मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से हाइड्रोलिक मशीन की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details