भिंड।कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया गुरुवार से अपने दो दिवसीय भिंड दौरे पर हैं. भिंड के सर्किट हाउस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने ईटीवी भारत से कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र इस बार सिर्फ 3 दिन का होगा, जब इस सत्र पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए शीतकालीन सत्र तीन दिन का होगा. इन 3 दिनों में सरकार जनहित के ऐसी कई अहम मुद्दों को कराने का प्रस्ताव लाएगी. इस दौरान उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा फरवरी और मार्च में एक लंबा सत्र मध्यप्रदेश विधानसभा में चलाया जाएगा.
मिलावटखोरी पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश में और खासकर भिंड जिले में इन दिनों नकली दूध, मावा जैसी खाद्य पदार्थों मैं मिलावट जैसे कई गंभीर मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर सहकारिता मंत्री ने मिलावट माफिया द्वारा किए जा रहे अपराध को लेकर कहा कि नकली और मिलावटी दूध के जरिए माफिया आम लोगों को जहर पिला रहे हैं बल्कि उनके परिवार बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि नकली दूध वह जहर है जिस के इलाज में पीढ़ियां की पीढ़ियां खत्म हो जाती हैं, इलाज में आर्थिक स्थिति से परिवार बर्बाद हो जाते हैं. अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने मिलावटखोरों के लिए चलाए गए अभियान के रूप में सिर्फ नौटंकी की है, जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अब मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए सख्त कानून बनाया है. अब लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ पर एफआईआर होगी बल्कि उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी दी जाएगी.
अटल जी के जन्मदिन पर किसानों को सौगात
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है, हाल ही में सीएम शिवराज ने प्रदेश के किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए की सम्मान निधि डाली थी और अब अटल जी की जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसंबर के दिन पीएम मोदी, मध्य प्रदेश के 76 लाख किसानों के खातों में राशि डालने वाले हैं. मध्य प्रदेश की 22000 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा और एक लिंक क्लिक कर प्रधानमंत्री किसानों को सौगात देंगे.