भिंड। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया (Cooperation Minister Doctor Arvind Bhadoriya) अल्प प्रवास पर शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Award Function) में शामिल होने के लिए भिंड (Bhind) पहुंचे, जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश के MBBS छात्रों को आरएसएस (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party MP) के संस्थापकों के पाठ कोर्स में पढ़ाए जाने की तैयारी की बात लीक होने पर अपना बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कर्जमाफी का इंतजार कर रहे किसानों (Farmer) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा.
शिक्षक सम्मान समारोह में भिंड पहुंचे सहकारिता मंत्री
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार (Doctor Hedgewar) और भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय (BJP founder Deendayal Upadhyay) के बारे में पढ़ाए जाने को लेकर मंत्री अरविंद भदौरिया (Minister Arvind Bhadoriya) ने कहा कि वैसे तो उन्हें इस सम्बंध में जानकारी नहीं है. उनका मानना है कि देश के निर्माण में जिन लोगों की भूमिका रही उनके बारे में इतिहास लिखा गया है. लिखने वालों ने भारत के इतिहास में जहां अकबर (Akbar) के बारे में 200 पाठ पढ़ाए गए. वहीं महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के बारे में बहुत कम लिखा है, इसलिए इतिहास (Indian History) का पुनर्लेखन (Rewriting of Indian History) होना चाहिए. देश की गौरव गाथा के लेखन पर पुनर्विचार होना ही चाहिए.
कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा
कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में हुई कर्जमाफी में कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट तो मिल चुके हैं, लेकिन कर्ज माफ नहीं हो पाये हैं. उन प्रमाण पत्रों को लिए किसान आज भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब भाजपा की सरकार (BJP Government) है.
'कमलनाथ पर दर्ज हो 420 का मुकदमा'
जब मंत्री अरविंद भदौरिया से पूछा गया कि इन किसानों कर्ज माफ होगा या नहीं, तो उन्होंने कांग्रेस (MP Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वादा किया था कि एक दिन के अंदर सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा. तब उन्होंने लाल, पीले और हरे कार्ड बनाने की बात नहीं कही थी. उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है. कमलनाथ पर 420 का मुकदमा दायर (420 Case Filed) होना चाहिए.