भिंड। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत भिंड पहुंचे सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया, सबसे पहले जिला चिकित्सालय परिसर में टेवा कंपनी के लगाये गए 25 बेड के ऑक्सीजन प्लांट और सीआरएफ फंड से द्वारा दान में मिले 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) और जिला अस्पताल के लिए बिना बाधा के विद्युत सप्लाई के लिए 32 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया.
सरकारी अब तक तैयार नही, प्राइवेट CT Scan मशीन का शुभारंभ
कोरोना काल में गंभीर मरीजों का सीटी स्कैन कराना जरुरी होता है, ऐसे में लोगों को 80 किलोमीटर दूर ग्वालियर जाकर अपना सीटी स्कैन कराना पड़ता था, सीटी स्कैन मशीन की मांग 2 महीने पहले सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में CT स्कैन मशीन स्वीकृत की थी, जिसे अगले एक महीने में लगाने के दावे दोनों ही मंत्रियों ने किया था. जिसके बाद गुरुवार को सहकारिता मंत्री ने CT स्कैन मशीन का उद्घाटन कर दिया, लेकिन यह सीटी स्कैन मशीन सरकारी अस्पताल में नहीं लगी, बल्कि एक प्राइवेट क्लिनिक में लगाई गई, जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएचओ एमसी गुप्ता की पहल पर यह मशीन लगाई गई है.
महिला थाने का भी उद्घाटन
इन कार्यक्रमों के बाद मंत्री अरविंद भदौरिया ने सिटी कोतवाली पहुंचकर नवनिर्मित महिला थाने का भी उद्घाटन किया, पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ कोरोना प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, स्थानीय विधायक, कलेक्टर विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह और सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.