भिंड। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया दो दिवसीय भिंड प्रवास पर रहे, इस दौरान वे अटेर क्षेत्र के 12 से ज़्यादा ग्राम पंचायतों में पहुंचे जहां उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, इस दौरान नरसिंहगढ़ गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
अटेर में सौगातों का पिटारा लेकर पहुंचे मंत्री
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया बुधवार को भिंड ज़िले के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र अटेर के कई ग्राम पंचायतों में पहुंचे और करोड़ों की सौगात देते हुए विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मंत्री भदौरिया ने इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने कोरोना महामारी के चलते बढ़ रहे ख़तरे को देखते हुए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है.
‘कांग्रेस सीटों के आंकड़े में जीती, वोट भाजपा को ज़्यादा मिले थे’
ग्राम नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क़रीब 23 लाख रुपय की लागत से निर्मित दो आंगनबाड़ी भवन और एक किचन शेड का लोकार्पण किया, वहीं मंच सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा, मंत्री भदौरिया ने कार्यक्रम में शामिल हुई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 218 में हुए चुनाव में BJP को प्रदेश में कांग्रेस के मुक़ाबले 50,000 ज़्यादा वोट मिले थे. लेकिन सीटों के अंक में पिछड़ने की वजह से सरकार नहीं बन पाई थी. लेकिन उन डेढ़ सालों में प्रदेश में कितना विकास हुआ वे सभी जानते हैं.