भिंड। उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ कोरोना पॉजिटिव निरीक्षक यशवंत पाल का निधन हो गया, जिसके बाद शोक की लहर है. भिंड के मिहोना थाने में थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और पूरे पुलिस स्टाफ ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.
मिहोना पुलिस ने टीआई यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि - Ujjain
भिंड जिले के मिहोना थाने में कोरोना पॉजिटिव निरीक्षक यशवंत पाल के देहांत के बाद थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और समस्त पुलिस स्टाफ ने श्रद्धांजलि दी.
![मिहोना पुलिस ने टीआई यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि Mihona police station staff paid tribute to Inspector Yashwant Pal posted in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6886430-754-6886430-1587480659242.jpg)
मिहोना थाना पुलिस ने कि उज्जैन में पदस्थ निरीक्षक यशवंत पाल को श्रद्धांजलि अर्पित
कोविड-19 के युद्ध में मध्य प्रदेश के उज्जैन में पदस्थ निरीक्षक यशवंत पाल नीलगंगा थाने में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था. कोरोना की जंग में लडते उनका देहांत हो गया है. आज मध्य प्रदेश भिंड जिले के मिहोना थाने में यशवंत पाल को मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और समस्त पुलिस स्टाफ ने थाने पहुंच कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.