भिंड। वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 बुधवार को भिंड जिले के गोहद के पास क्रैश हो गया. विमान ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से अपनी रूटीन उड़ान के लिए निकला था. उड़ने के कुछ ही मिनटों बाद विमान ग्वालियर और भिंड की सीमा पर मिग-21 क्रैश हो गया और भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास एक खेत में गिर गया. हालांकि इस दौरान विमान के दोनों पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई.
सुबह करीब 10:00 बजे के भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव में धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों को जमीन से उठा कर दूसरी जगह ले गए. जहां ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से पायलट की बात महाराजपुरा एयरबेस पर करवाई. इसके 20 मिनट बाद ही सेना का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को प्रथमिक उपचार के लिए महाराजपुरा एयरबेस अस्पताल में भर्ती कराया है.