मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में क्रैश हुए मिग-21 एयरक्राफ्ट का मिला ब्लेक बॉक्स, दिल्ली की टीम करेगी घटना की जांच - भिंड न्यूज

वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 भिंड के आलूरी गांव के पास क्रैश हो गया था. विमान ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से अपने रूटीन उड़ान पर निकला था. लेकिन ग्वालियर और भिंड की सीमा पर क्रैश हो गया.

क्रैश हुए मिग-21 एयरक्राफ्ट

By

Published : Sep 25, 2019, 11:31 PM IST

भिंड। वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 बुधवार को भिंड जिले के गोहद के पास क्रैश हो गया. विमान ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से अपनी रूटीन उड़ान के लिए निकला था. उड़ने के कुछ ही मिनटों बाद विमान ग्वालियर और भिंड की सीमा पर मिग-21 क्रैश हो गया और भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास एक खेत में गिर गया. हालांकि इस दौरान विमान के दोनों पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई.

सुबह करीब 10:00 बजे के भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव में धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों को जमीन से उठा कर दूसरी जगह ले गए. जहां ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से पायलट की बात महाराजपुरा एयरबेस पर करवाई. इसके 20 मिनट बाद ही सेना का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को प्रथमिक उपचार के लिए महाराजपुरा एयरबेस अस्पताल में भर्ती कराया है.

क्रैश हुE मिग-21 एयरक्राफ्ट


हादसे की जानकारी मिलते ही गोहद एसडीओपी और एसपी रुडोल्फ अल्वारेस भी पहुंचे. हालांकि तब तक एयरफोर्स और सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी. जिसने घटनास्थल पर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. जिससे की हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा.

वहीं इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम गठित की गई है, जो इस पूरी घटना का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2013 में भी भिंड के सुखाण्ड के बीहड़ों में भी एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कई बार मिग-21 के क्रैश होने की खबरें आती रही हैं. बावजूद भी हवाई सेना द्वारा अब तक इन विमानों को इस्तेमाल में क्यों लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details