भिंड/अनूपपुर/ धार/ रीवा/ उज्जैन।भिंड के मेहगाँव में रहने वाले कृष्ण कांत शुक्ला की बेटियों ने पूरे चम्बल अंचल का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनका पूरा परिवार देश सेवा में समर्पित है. उनकी बड़ी बेटी 2019 में ही IPSअफ़सर बन चुकी थी और अब छोटी बेटी मिनी शुक्ला ने भी UPSC में 96वीं रैंक हासिल कर ली है. मिनी शुक्ला का IASबनना लगभग तय है. मिनी शुक्ला के पिता एडवोकेट कृष्णकांत शुक्ला ने बताया कि मिनी शुरू से ही पढ़ने में होशियार है. आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए उसने काफ़ी मेहनत की है. मिनी की स्कूली पढ़ाई ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में हुई. इसके बाद उसने ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए आनर्स किया. यूपीएससी की तैयारी के लिए उसने अलग किसी शहर में न जाते हुए घर पर ही रहकर पढ़ाई की.
अनूपपुर जिले की श्रेया चौधरी :अनूपपुर जिले के श्रेया चौधरी ने यूपीएससी में 71वीं रैंक हासिल की है. संघ लोक सेवा आयोग के नतीजों में श्रुति ने टॉप किया है. यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. श्रेया का सिविल सेवा परीक्षा में 71 वां रैंक हैं। श्रेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता दिनेश चौधरी मां संगीता चौधरी एवं भाई शुभम श्री को दिया हैं। बता दें कि श्रेया ने दूसरी बार में सफलता हासिल की है. पहली बार में श्रेया का प्रीलिम्स भी नहीं हुआ था. श्रेया ने बताया कि उनकी कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली से हुई हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से यूजी एवं पीजी की पढ़ाई की है. श्रेया ने इस सफलता में अपने शिक्षकों का भी योगदान महत्वपूर्ण बताया है.
धार की बेटी ट्विंकल जैन :धार की बेटी ट्विंकल जैन ने 138 वीं रेंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया. वह प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थीं. कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण यह उपलब्धि मिली है. इन्होने धार के सेंट जॉर्ज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इन्होने सेकंड अटेम्प्ट मे यह परीक्षा पास की. ट्विंकल जैन धार के शांतिकुंज कॉलोनी मे रहती हैं. इनके पिता इलेक्ट्रॉनिक शॉप के संचालक हैं. ट्विकंल ने बताया कि कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण यह उपलब्धि मिली है. उन्होने धार के सेंट जॉर्ज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इन्होने सेकंड अटेम्प्ट मे यह परीक्षा पास की.