मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 KB लाइन निकालने के विरोध में SDM को सौंपा ज्ञापन - Bhind News

भिंड जिले में लहार में वार्ड 12 के निवासियों ने लहार एसडीएम को विद्युत विभाग द्वारा 11 KB लाइन निकालने के विरोध में ज्ञापन सौंपा है.

bhind
bhind

By

Published : Aug 30, 2020, 2:51 AM IST

भिंड। लहार अनुभाग में वार्ड में 12 में जिला सहकारी बैंक वाली गली में विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार KB की विद्युत लाइन डालने के लिए तैयारियां चल रही है, जिसके लिए पुराने पोलो पर ही उनकी ऊंचाई बढ़ाए बिना हाईटेंशन लाइन बिछाई जाने की तैयारी से वार्ड वासी नाखुश हैं. पुराने पोलों की ऊंचाई तो कम है ही साथ में पुराने पोल क्षतिग्रस्त अवस्था में है. इस गली की चौड़ाई भी कम है, जिससे पहले से ही पुराने पोल मकानों से सट कर लगे हुए थे.

अब इन्ही पोलों पर ग्यारह हजार केबी के तार डाले जाने की तैयारी के कारण यह लाइन लोगों के मकानों के बिल्कुल नजदीक हो जाएगी. जिस कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाएगी, इसी के चलते सभी वार्डवासियों ने एकत्रित होकर एसडीएम लहार आरए प्रजापति को ज्ञापन दिया और नई 11 KB की लाइन बिछाने के लिए ऊंचाई वाले नए पोलों को लगाने की गुहार लगाई है.

लहार एसडीएम द्वारा इस बात को तुरंत संज्ञान में लेकर मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्युत विभाग के डिवीजन इंचार्ज को पत्र लिखकर समस्या का निराकरण करने के लिए पत्र लिखा गया है, और वार्डवासियों को आश्वासन दिया गया है कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details