मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंडः युवाओं ने गायों के संरक्षण के लिए राज्यमंत्री सौंपा ज्ञापन

भिंड जिले के केसरिया हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया को जिले में व्याप्त गाय के संरक्षण के लिए एक ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to the state Minister for the solution of cow problems
गौ समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 7, 2020, 5:37 PM IST

भिंड। केसरिया हिंदू वाहिनी के संभागीय अध्यक्ष संतोष चौहान ने राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया को जिले में व्याप्त गौ समस्याओं को दूर करने की बात कही है. संतोष चौहान की राज्य मंत्री से इस विषय पर 10 मिनट चर्चा हुई. मंत्री ओपीएस भदोरिया ने व्याप्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के जिम्मेदार विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देश देने का आश्वासन दिया है.

संतोष चौहान ने गौमाता की दुर्दशा की समस्याओं को बिंदुवार बताते हुए बताया कि जिले में बीमारी, दुर्घटना का शिकार होकर तड़पती घायल गायों को सुरक्षित स्थान पर रखने की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है. जबकि सड़क पर दौड़ते अनियंत्रित वाहन गायों के एक्सीडेंट करते रहते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता. एक्सीडेंट से घायल गाय रोड किनारे डली डली तड़प तड़प कर दम तोड़ देती हैं.

ज्ञापन में गया कि नगर पालिका अधिनियम के तहत बेसहारा गायों की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका, नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत की होती है जिस जिम्मेदारी का निर्वहन बिल्कुल भी नहीं होता है, जिम्मेदार विभाग सार्वजनिक रूप से अनदेखी करते हैं. जिम्मेदार उक्त सरकारी शाखाएं सार्वजनिक रूप से गायों की अनदेखी करती है.

लहार नगर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम भीकमपुरा में बनी गौशाला लोकार्पण के बाद भी बंद है. लहार नगर परिषद की लाखों रुपए की बेसहारा गायों को रखने के लिए बनी कांजी हाउस कई वर्षो से बंद है. लहार पशु चिकित्सालय की बाउंड्री अधूरी है जिसमें शिकारी कुत्ते घुसकर घायल बीमार गायों को जिंदा हालत में खा जाते हैं.आदि समस्याओं के साथ जिले में गोचर भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई के लिए निवेदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details