मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब नहीं होगी कालाबाजारी, घर-घर पहुंचेगा सामान - BHIND NEWS

कोरोना कर्फ्यू के दौरान सामान की आवश्यक सामान की कालाबाजारी के मामले सामने आते ही रहते हैं. कालाबाजारी की रोकथाम और होम डिलिवरी जैसी सुविधा के लिए भिंड जिले के लहारा थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया.

Traders meeting held
व्यापारियों की बैठक हुई आयोजित

By

Published : Apr 29, 2021, 9:15 AM IST

भिंड।जिले के लहार थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक किराना, फल, सब्जी और दूध व्यापारी सम्मिलित हुए. कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम आर ए प्रजापति, एसडीओपी अवनीश बंसल, सहित व्यापारी मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि थोक व्यापारी सुबह 4 बजे से 6 बजे तक और सामान की होम डिलेवरी के लिए व्यापारी सुबह 7 बजे से 11 बजे तक घर-घर जाकर लोगों को सामान पहुंचा सकेंगे. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आवेदन पर मिलेगी परमीशन

व्यापारी नगर पालिका परिषद कार्यालय में परमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं. व्यापारियों के पास सामान बांटने के लिए परमिशन का होन अनिवार्य है. साथ ही नगर अधिकारियों को सामान की कालाबाजारी को लेकर भी शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम द्वारा होम डिलिवरी वाहने पर रेट लिस्ट चस्पा की जाएगी. यदि फिर भी कोई व्यापारी कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details