भिंड। गोहद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. इसी वजह से मालनपुर के बाड़ी भारती स्कूल में कांग्रेस के ब्लॉक, मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह और गोहद विधानसभा प्रभारी अजय चौरे ने जिला अध्यक्ष जय राम बघेल, जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप तोमर सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ आगामी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की.
उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए मंडलम-सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक - mp assembly by poll
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ब्लॉक, मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई.
उपचुनाव को लेकर बैठक आयोजित
आगामी उपचुनाव में सभी सीटों पर विजय पाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा हर संभव मेहनत की जा रही है, जबकि टिकट पाने की दौड़ में प्रत्याशी गांव-गांव जाकर भ्रमण कर रहे हैं. इन्हीं सब चीजों को लेकर प्लानिंग की जा रही है. इस चर्चा में मालनपुर ब्लॉक के अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया.