भिंड। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में सियासी बयान मचा हुआ है. कहीं खुलकर विरोध तो कहीं समर्थन हो रहा है, भिंड जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल सभा और रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बीजेपी के तमाम नेता भी शामिल हुए. रैली में हजारों लोग शामिल हुए. जिन्होंने CAA के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली.
CAA के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब - Bhind News
भिंड। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में सियासी बयान मचा हुआ है कहीं खुलकर विरोध तो कहीं समर्थन हो रहा है.
![CAA के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब Massive rally organized in support of CAA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5767857-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
लगातार CAA के विरोध में जहां प्रदर्शन हुए तो अब वहीं बीजेपी समेत कई संगठन नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनता के बीच जा रहे हैं. सभाओं और रैलियों के माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में बता रहे हैं. इसी क्रम में रविवार शाम राष्ट्र जागरण मंच ने भिंड में भी विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली से पहले सभा की गई. जिसमें कई नेताओं ने अपने वक्तव्य रखे. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने भी अपने भाषण से सभा में मौजूद लोगों में जोश भरा. जिसके बाद शुरू हुई रैली में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा.