मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माकपा ने बीजेपी के खिलाफ निकाली रैली, मतदाताओं से की ये अपील - by election

मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोकतंत्र को बचाने के लिए गोहद में बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. रैली में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान माकपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बीजेपी पक्ष में वोट न करने की अपील की है.

Protest against BJP
बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 28, 2020, 3:06 PM IST

भिंड।मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोकतंत्र को बचाने के लिए गोहद में बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. रैली में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान माकपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बीजेपी पक्ष में वोट न करने की अपील की है.

बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

माकपा के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि लोकतंत्र में जो विधायक अभी चुनाव लड़ रहे हैं. उन सभी ने लोकतंत्र की व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. जिस कारण से यह उपचुनाव की स्थिति बनी है. इसके लिए मतदाता अपने मतपत्र का उपयोग कहीं भी कर सकता है, लेकिन बीजेपी को अपना वोट ना दें.

मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि क्योंकि यदि यह विधायक अगर जीतते हैं तो लोकतंत्र में वोट की कोई अहमियत नहीं रहेगी. कोई भी विधायकों को खरीद फरोख्त करके अपनी सरकार बनाएंगे मतदाताओं की कोई अहमियत नहीं रहेगी. माकपा के कार्यकर्ताओं ने गोलंबर तिराहा पर एकत्रित होकर गंज बाजार पुराना बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए रैली निकाली और सभी मतदाता से बीजेपी को वोट ना करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details