मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथों को सेनिटाइज कर पहनाई जयमाला, बाइक पर दुल्हन लेकर आया दूल्हा - लॉकडाउन के दौरान शादी

भिंड में टेहनगुर गांव के संदीप सिंह भदोरिया ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महज चार लोगों के बीच शादी की. इस दौरान दूल्हा दुल्हन को बाइक पर बैठाकर लेकर आया.

marriage while lockdown
लॉकडाउन के दौरान शादी

By

Published : May 5, 2020, 6:46 PM IST

भिंड। टेहनगुर गांव के संदीप सिंह भदोरिया ने लॉकडाउन के दौरान महज चार लोगों के बीच अपनी बीच शादी की. इस दौरान न तो बैंड बजा, न ही बाराती नाचे. इसके बावजूद लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे रीति-रिवाजों के साथ संदीप भदौरिया ने अपनी शादी की.

बता दें, टेहनगुर के संदीप की शादी लॉकडाउन के पहले ही तय हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह शादी टलने वाली थी, लेकिन संदीप भदोरिया ने कहा कि शादी अपने समय पर ही होगी. संदीप की इस बात पर उसके परिवार वालों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद शादी करना तो बड़े ही धूमधाम से होगी. लेकिन संदीप ने सादगी पूर्ण तरीके से शादी रचाई क्योंकि लॉकडाउन के कारण सिर्फ चार लोगों को थाने से इजाजत मिली थी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच झुग्गियों में पलती जिंदगियों की कहानी, भूख तो लगती है...

इजाजत मिलने के बाद संदीप बाइक पर सवार होकर टेहनगुर से सगरा गांव पहुंचे. इस दौरान संदीप मास्क भी लगाए हुए थे. वहीं शादी में जयमाला भी बिल्कुल सादगी के साथ किया गया. जयमाला से पहले वर-वधू दोनों को हाथों को सेनिटाइज किया गया. इसके बाद दूल्हा बाइक पर अपनी दुल्हन लेकर वापस आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details