मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10वीं में पास होने के लिए लगाई थी फर्जी मार्कशीट, अब बोर्ड परीक्षा में पेपर देते समय हुआ खुलासा - वर्षा कान्वेंट स्कूल

भिंड। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान भिंड में मार्कशीट को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.

Marksheet fake in examination
परीक्षा में मार्कशीट फर्जीवाड़ा

By

Published : Mar 8, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:38 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान भिंड में मार्कशीट को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. दरअसल इन छात्रो ने 10 वीं में फर्जी मार्कशीट लगाकर एडमिशन लिया था. मेहंगाव स्थित वर्षा कान्वेंट स्कूल के संचालक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर स्कूल को सील कर दिया गया है.

परीक्षा में मार्कशीट फर्जीवाड़ा

दरअसल हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन भिंड जिले में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेहगांव और गोलू के रामनाथ सिंह कॉलेज में परीक्षा केंद्रों पर जांच की. जिसके दौरान मेहगांव एसडीएम और बीईओ ने वर्षा कान्वेंट स्कूल मेहगांव और नुन्हड़ के केशवानंद हाई स्कूल के कुछ संदिग्ध परीक्षार्थियों को पकड़ा था. जब उनसे प्रवेश पत्र में जानकारी का मिलान करने के लिए जन्मतिथि और माता पिता के नाम पूछे गए तो उनके जवाब संतोष जनक नहीं मिले. जिसके बाद छात्रों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि जो भी बात है उसके लिए स्कूल संचालक जिम्मेदार हैं.

मामले के स्पष्टीकरण के लिए अधिकारियों ने स्कूल संचालको से जवाब मांगा गया तो वर्षा कॉन्वेंट स्कूल मेहंगाव का संचालक रूप सिंह बात घुमा कर गायब हो गया और अगले दिन स्कूल में ताला लगा कर एक अन्य शिक्षक ने कुछ दस्तावेज बीईओ को उपलब्ध कराए. जिनमें 9वीं के छात्रों को गणित और तीन अलग-अलग स्कूलों से परीक्षा में पास दिखाया था. जब उन स्कूलों से वेरीफिकेशन कराया गया तो पता चला कि उनके यहां ऐसे कोई छात्र रजिस्टर ही नहीं थे. जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जानकारी भिंड कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई. जिनके निर्देश पर बीईओ ने स्कूल को सील कर दिया गया. वहीं केंद्र अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव की ओर से इस फर्जीवाड़े के खिलाफ स्कूल संचालक पर पुलिस ने मामला भी दर्ज करा दिया.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details