Managal Gochar 2023:कन्या राशि को स्त्री राशि माना गया है. यह राशि चक्र की 6वीं राशि है. परिपूर्णता यानी परफेक्शन और थोड़ी आलोचना इस राशि के जातकों के स्वभाव में होती है. आने वाले सप्ताह में इस राशि में बदलाव होने जा रहा है. यह परिवर्तन ग्रहों के सेनापति मंगल के गोचर की वजह से होगा. मगर इसका असर सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ेगा. मंगल ग्रह 40-45 दिनों में अपना राशि परिवर्तन करते हैं. इस बार 18 अगस्त 2023 को एक बार फिर मंगल एक राशि से निकल कर दूसरे में प्रवेश करेगा. यानी लाल ग्रह सिंह राशि को छोड़ कर कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. यह गोचर दोपहर 3:14 बजे होगा.
इन पांच राशियों के लिए बेहद शुभ है मंगल गोचर:
मेष- राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर से बहुत शुभ प्रभाव लेकर आया है. क्योंकि इस राशि में मंगल पहले और छटवें भाव के स्वामी हैं और वे अब उनका गोचर राशि के 6वें भाव मे ही होने जा रहा है. इस भाव में मंगल की मौजूदगी जातकों को कानूनी मामलों में फायदेमंद होगी. यदि कोई मामला न्यायालयीन है तो फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी संभावना बनेगी.
मिथुन-इस राशि की कुंडली में मंगल ग्रह छठवें और एकादश भाव के स्वामी हैं, जो इस बार कुंडली के चौथे भाव में गोचर करने वाले हैं और उनकी दृष्टि कुंडली के सातवें, दसवें और एकादश भाव और भी पड़ रही है. इस गोचर के समीकरण मिथुन राशि के जातकों के जीवन में लाभ का समय बना रहे हैं. आपके व्यापार में धन लाभ के साथ ही बिजनिस की बढ़ौतरी भी होगी, वहीं कार्यक्षेत्र और नौकरीपेशा लोगों को भी उम्मीद के अनुसार फायदा होगा.