मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार - भिंड क्राइम न्यूज

भिंड जिले की गोहद तहसील में दबंगों के खिलाफ शिकायत करने पर अनुसूचित वर्ग के एक शख्स को 10 लोगों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.

man-killed-by-stabbing-in-bhind
चाकू मारकर युवक की हत्या

By

Published : Jan 29, 2020, 10:54 PM IST

भिंड।गोहद थाना से शिकायत कर लौट रहे अनुसूचित जाति वर्ग के एक शख्स को दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराना मंहगा पड़ गया. जिसकी कीमत उसे जान गंवाकर चुकानी पड़ी. बताया जा रहा है कि महेंद्र जाटव ने कुछ लोगों के खिलाफ घर में पथराव और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत थाने में की थी. थाने से लौटत समय उन्हीं लोगों ने महेंद्र को रास्ते में घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

चाकू मारकर युवक की हत्या

घटना के बाद परिजनों और लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. जिससे रोड पर जाम लग गया. एसडीएम की काफी समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और करीब रात 1 बजे मामला शांत हुआ. एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 9 फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details