मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब डॉक्टर: गोली पैर में लगी, एक्स-रे सिर का लिख दिया - भिंड में क्राइम

भिंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने पैर में गोली लगने से घायल युवक को पैर की बजाये सिर का एक्सरे कराने का पर्चा लिख दिया. ऐसे में पीड़ित के परिजन डॉक्टरों की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं.

accident
हादसा

By

Published : May 4, 2021, 5:09 AM IST

भिंड। मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब लापरवाहियों का गढ़ बनता जा रहा है. हाल ही में ईटीवी भारत ने इस केंद्र पर चल रही कोरोना टेस्टिंग प्रक्रिया की लापरवाही को उजागर किया था. एक बार फिर अब मेहगांव चिकित्सालय सुर्खियों में हैं. अब यहां के डॉक्टर ने पैर में गोली लगने से घायल युवक को पैर की बजाये सिर का एक्सरे कराने का पर्चा लिख दिया.

हर्ष फायर में घायल हुआ दूल्हे का जीजा
शादियों में हर्ष फायर पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके लोग बंदूक की दमदारी का प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हैं. मेहगांव के भूरे का पुरा गांव में एक दूल्हे के जीजा को पैर में गोली लग गई है. जानकारी के मुताबिक मुस्तरा गांव के रहवासी बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम भूरे का पुरा में सुदामा बघेल के घर बारात लेकर गए थे. बारात दरवाजे पर पहुंचते ही रात करीब साढ़े 10 बजे टीका रस्म चल रही थी. इसी दौरान भूरे के पुरा गांव के रहने वाला रवि बघेल आया और जोश में अपनी पिस्टल से हर्ष फायर कर दिया, जिसमें गोली सीधा दूल्हे के जीजा वीरेंद्र के पैर में जा लगी.

डॉक्टर ने थमाया पैर की जगह सिर के एक्स-रे
अचानक हुए इस हादसे से आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घायल वीरेंद्र को मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के साथ ही डॉक्टर आरएस तोमर ने पुलिस कार्रवाई के लिए एमएलसी की और एक्सरे कराने के लिए भिंड जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने जब रेफेर पर्चा जिला अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के कर्मचारी को सौंपा तो पता चला कि डॉक्टर आरएस तोमर ने पैर की जगह सिर का एक्स-रे कराने के लिए लिख दिया है.

INDORE: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को तहसीलदार ने मारी लात

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए आरोप
पीड़ित के ससुर सुदामा बघेल ने बताया कि इस लापरवाही की वजह से न सिर्फ परेशान हुए बल्कि उनका आरोप है कि पढ़े लिखे सरकारी डॉक्टर इस तरह की लापरवाही कैसे कर सकते हैं. जिन्हें सिर और पैर का अंतर नहीं पता. ऐसी लापरवाही के लिए डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें जहां मेहगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की इस लापरवाही पर बवाल मचा रहा तो वही घटना के बाद से ही आरोपी युवक भी फरार है, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details