भिण्ड। जिले के लहार क्षेत्र में रावतपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कैथा में गुरुवार को विद्युत पोल में करंट आने से 21 वर्षीय रविंद्र बंशकार की मौत हो गई थी. जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने लहार एसडीओपी दिनेश सिंह वैश्य को भाजपा नेत्री सरोज जोशी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया.
विद्युत पोल में करंट से युवक की मौत, ग्रामीणों ने की अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग - विद्युत विभाग भिंड
भिण्ड जिले के ग्राम कैथा में विद्युत पोल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को लाइन टूटी होने की जानकारी दी थी लेकिन इसे सुधारा नहीं गया. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
ज्ञापन में बताया गया है कि कई सालों से कैथा की विद्युत लाइन टूटी पड़ी थी. विद्युत विभाग असवार को कई बार आवेदन पत्र के माध्यम से और फोन कर ग्रामीणों के अवगत कराने के बावजूद भी टूटी हुई लाइन नहीं जोड़ी गई थी. जिससे कैथा गांव के विद्युत पोल में करंट आने की सूचना भी ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी थी और जन हानि की आशंका जताई थी. इसके बावजूद भी विद्युत विभाग ने कोई कर्मचारी लाइन सही करने नहीं भेजा. विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक नवयुवक की मौत हो गई. जिसमें प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई तो वहीं लहार एसडीओपी ने पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
भाजपा नेत्री सरोज जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसमें आम जनता का अनहित बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों की भी खैर नहीं है. ज्ञापन देने में भाजपा नेत्री सरोज जोशी के साथ ग्रामीण मौजूद रहे.