भिंड। जिले से लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है. ताजा मामला गोहद थाना क्षेत्र का है, जहां बस से गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मृतक की पहचान मुकेश उर्फ घोडा नाम के रुप में हुई है.
बस से गिरने से युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - गोहद थाना क्षेत्र
भिंड जिले में बस से गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बस से गिरने से युवक की मौत
मुकेश बस में चढ़ रहा था, इसी दौरान किसी ने मुकेश को धक्का दे दिया, जिसके बाद वह बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Mar 8, 2020, 9:54 PM IST