भिंड। भिंड में सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है, पिछले 15 दिनों से झांसी निवासी जमील भिंड के सर्किट हाउस में कमरा नंबर 3 में रुका था. जो खुद को भिंड के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का भांजा बताकर रुका था, जब मंगलवार को भिंड दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो वे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका कोई भांजा यहां नहीं रुका, अगर कोई ऐसा व्यक्ति है तो आप उसके खिलाफ एफआईआर करा सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
मंत्री का भांजा बताकर 15 दिन तक लिया सरकारी सुविधा का लाभ, मंत्री के पहुंचते ही पहुंचा हवालात - आरिफ अकील
एक युवक खुद को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का भांजा बताते हुए 15 दिन से सर्किट हाउस में रुका था. जब मंत्री भिंड दौरे पर आए, तब इस बात का खुलासा हुआ कि ह युवक उनका भांजा नहीं था, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि युवक को तुरंत इतिहास थाना ले जाकर वेरिफिकेशन के निर्देश सीएसपी डीएस बैस द्वारा दिए जाने के बाद भी देहात थाना प्रभारी ने आरोपी को डेढ़ घंटे तक एसी कमरा नंबर-3 में ही बैठाए रखे. जमीर पर न सिर्फ खुद को प्रदेश के कद्दावर मंत्री आरिफ अकील का भांजा बताकर शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप है, बल्कि उस पर रेत के अवैध खनन में शामिल होने का संदेह भी है. वह कमरे में खनिज अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ था. पूरे मामले पर भिंड विधायक संजीव सिंह ने भी जांच की मांग की है.