Makar Sankranti 2023। पूरे देश में शनिवार के दिन मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा. घरों में तिल से बनी मिठाइयां और छतों पर मांजे के साथ पतंगों का जोश देखने को मिलेगा, वैसे तो मकर संक्रांति बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन को विशेष महूर्त भी मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे भी काम हैं जो इस त्योहार के दिन करना आपको पाप का भागीदार बना सकते हैं. अगर आप भी करने जा रहे हैं यह भूल तो ये खबर आपके लिए है.
सभी जानते हैं पौष के महीने में जब सूर्य और शनि दोनों मकर राशि में भ्रमण करते हैं तो यह संयोग बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. ज्योतिष विद्वान पंडित लक्ष्मण दास शास्त्री कहते हैं कि सूर्य और शनि दोनों ही पिता पुत्र एक दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन जब शनि के रहते सूर्य भी मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो दोनों ग्रहों का एक साथ मकर राशि में भ्रमण बहुत शुभ होता है. यह ऐसा समय है, जब सब कुछ अच्छा होता है. मकर संक्रांति को तो विशेष महूर्त का भी दर्ज दिया गया है. इस दिन कोई भी अच्छा काम करने के लिए आपको महूर्त निकलवाने की भी जरूरत नहीं होती है.
त्योहार पर इन कामों से करना चाहिए परहेज: माना जाता है कि मकर संक्रांति के पवित्र त्योहार पर कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए या कहें तो परहेज या दूरी बनाना चाहिए. क्योंकि इन कामों से सूर्य देव रूठ सकते हैं और इसका असर आपके जीवन में प्रतिकूल प्रभाव छोड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं, वे कौन से ऐसे काम हैं, जिन्हें मकर संक्रांति पर करने से बचना चाहिए.
Makar Sankranti 2023: जानिए क्यों जनवरी में मनाई जाती है मकर संक्रांति, इसलिए पड़ा इस पर्व का नाम
मांसाहार का सेवन: तीज त्योहार पर्व ये वे खास दिन हैं, जो हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भक्तिभाव से विशेष महत्व रखते हैं. पूजा पाठ दान भोजन इनका हिस्सा है. ऐसे में मकर संक्रांति पर भी ये नियम लागू होते हैं, इसलिए इस त्योहार के दिन तामसिक यानि मांस या मांसाहार, लहसुन और प्याज का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इससे सूर्य देव क्रोधित हो सकते हैं जो भाग्य के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा.