विदिशा।जिले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई. राजपूत समाज के गौरव और मेवाड़ की शान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को सादगी के साथ मनाया गया. समाज के वरिष्ठ लोगों ने महाराणा प्रताप के बारे में बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जैसा ना कोई हुआ है और आगे भी न ही कोई होगा, उनके द्वारा चलाए गए कार्यों को और उनके द्वारा सिखाई गईं चीजों को हम सभी को सीखना और पालन करना चाहिए. राजपूत समाज के सरदारों द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल अर्पण करके उनके द्वारा किए गए कार्यों को और उनके मार्गदर्शन पर चलने की शपथ भी ली है.
सोशल डिस्टेंस का पालन कर मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती - विदिशा न्यूज
विदिशा में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राजपूत समाज के लोगों ने भीड़ कम करते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती मनाई.
समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों और उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही है उन्होंने कहा कि कोराना जैसी महामारी में भी सब लोगों को समाज में अच्छा करना है. जो मदद बने वह लोगों की मदद करें अच्छे कार्य करके समाज की मदद करें, यही सच्ची श्रद्धांजलि महाराणा प्रताप को होगी. उन्होंने बाजार में मास्क बांटे और अस्पताल में फल बांटे. महाराणा वीर पुरुष का इतिहास का वाचन करते हुए महाराणा प्रताप जयंती बनाई गई. जिसमें सुंदर सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिंह चौहान, किशन सिंह, शेर सिंह चौहान, अंकित चौहान, बलवीर सिंह, चरण सिंह और समस्त राजपूत सरदार मौजूद रहे.