भिंड।पुलिसकर्मी जर्जर आवासों में रह रहे हैं विभाग द्वारा मल्टी फ्लैट बनाने के लिए मंजूरी मिलने पर भिंड पुलिस को जमीन की तलाश थी. वहीं शहर में विभाग की इस जमीन पर माफियों ने कब्जा कर रखा है, जिसे हटाने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम के साथ करोड़ों रुपए की जमीन पर हुए अवैध कब्जे का निरीक्षण किया.
पुलिस विभाग की जमीन पर माफियों का कब्जा, जल्द कराई जाएगी खाली - Bhind Superintendent of Police
भिंड एसपी ने मफियों द्वारा पुलिस विभाग की जमीन पर हुए अवैध कब्जे का निरीक्षण किया और जल्द ही इस अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
दरअसल भिंड की शहर के बीचों-बीच जिला अस्पताल के पास पुरानी पुलिस पचासा लाइन और पुराने एसपी बंगले की जमीन के साथ गोल मार्केट पर स्थित पुराना देहात थाना की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने पक्के कब्जे कर बिल्डिंग तान ली है.
जिसकी जानकारी लगते ही भिंड पुलिस अधीक्षक एंटी माफिया सेल के प्रभारी संजीव कंचन उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा की हुई विभाग की जमीन का निरीक्षण किया. एसपी का कहना है कि इसे जल्द खाली करवाने के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए विभाग की ओर से यहां फ्लैट्स बनवाये जाएंगे. बता दें, इस जमीन पर 120 मल्टी फ्लैट बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है,