मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माधवराव सिंधिया कोविड सेंटर का शुभारंभ, यहां आइसोलेट होंगे संदिग्ध - माधवराव सिंधिया कोविड सेंटर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंबल संभाग में माधवराव सिंधिया के नाम पर 100 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इस सेंटर में जिनके पास घर में क्वारंटीन होने की व्यवस्था नहीं है. उन्हें सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं जो कोरोना गाइडलाइन के तहत आती है मुहैया कराई जाएंगी.

Madhavrao Scindia Kovid Center launched
माधवराव सिंधिया कोविड सेंटर का शुभारंभ

By

Published : Apr 30, 2021, 11:15 AM IST

भिंड।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे चंबल संभाग में बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मर्गदर्शन में माधवराव सिंधिया कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिससे की जरूरत पड़ने पर मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा मिल सके. इस कड़ी में भिंड शहर की व्यापार मंडल धर्मशाला में माधवराव सिंधिया कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने किया. अच्छी बात यह थी की मंत्री के शामिल होने के बावजूद यह कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. इस दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से भी बातचीत की...

मंत्री ओपीएस भदौरिया से खास बातचीत
  • टेस्ट के बाद अब बाहर नहीं घूमेंगे संदिग्ध

मंत्री भदौरिया ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के तहत भिंड में भी 100 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर ऐसे मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है, जिनके पास घर में क्वारंटीन होने की व्यवस्था नहीं है. उन्हें सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं जो कोरोना गाइडलाइन के तहत आती है मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि ऐसे लोग जो कोविड टेस्ट करने के बाद बाजार में ना घूम रहे है उनको भी यहां आइसोलेट किया जाएगा. इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ऑक्सीजन की सप्लाई अब कंट्रोल कमांड सेंटर के जिम्मे, समय पर पहुंचेगी मेडिकल रसद

  • यूपी परिवहन बैन को समर्थन

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच बस परिवहन सेवा पर 7 मई तक रोक लगाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा कि वे सरकार के फैसले का पूरी तरह समर्थन करते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में खासकर दतिया, मुरैना और भिंड जिले में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन जिलों के ट्रैवल हिस्ट्री में ज्यादातर ऐसे उत्तर प्रदेश की वजह से हैं. ये यातायात के लिए जिसको लेकर लंबे समय से जानता भी इस फैसले की मांग कर रही थी. राज्य सरकार का यह फैसला जनता के हित में है.

मध्य प्रदेश का यह गांव बना आत्मनिर्भर, 30 बेड वाला कोविड सेंटर बनाया

  • जल्द शुरू होगा ऑक्सिजन प्लांट, CT- स्कैन मशीन भी मिलेगी

कोरोना के दौर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जब मंत्री से सवाल किए गए तो, उन्होंने बताया कि बहरैन में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो चुका है. निर्माण कार्य में तीन हफ्ते का समय लगना था. जिसमें से एक हफ्ता गुजर चुका है. साथ ही हर रोज इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही इसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं लंबे समय से CT-Scan की व्यवस्था जिले में न होने को लेकर भी मंत्री ने आश्वासन दिया है, कि वे CM शिवराज से भी इस संबंध में बात कर चुके हैं. जल्द से जल्द व्यवस्था की जा रही है. मंत्री का कहना है कि उनका प्रयास है कि एक महीने के अंदर CT-स्केन की व्यवस्था जिले के लिए हो जाए.

  • सिंधिया न्यास बोर्ड और भाजपा की संयुक्त जिम्मेदारी

कोरोना की इस दूसरी लहर में पूरे परिवार संक्रमित हो रहे है. जिनमें से कुछ अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और कुछ होम आइसोलेशन और क्वारंटीन होकर इलाज करवा रहे हैं. ऐस परिवारों में उनके बच्चों और बुजुर्गों को भोजन की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है. ऐस परिवारों की सूचना मिलने पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन और बीजेपी की ओर से मरीजों और उनके परिजनों को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details