भिंड। जिले के अटेर थाना क्षेत्र में स्थित जाजेपुरा गांव के आंगनबाड़ी में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों को परोसने से पहले ही छिपकली देख लिया था, जिसे कर्मचारियों ने तुरंत ही फेंक दिया. मामले की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और इस लापरवाही की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. जो आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
थाली में परोसने से पहले खिचड़ी में दिखी मरी हुई छिपकली, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा - Lizards found in nutritional food
भिंड जिले के अटेरा थाना क्षेत्र के जाजेपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार में मरी हुई छिपकली मिली है.
मध्यप्रदेश शासन की ओर से हर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था की जाती है. जिसकी जिम्मेदारी स्वसहायता समूहों को दी गई है. अटेर क्षेत्र के जाजेपुरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जय भोले स्वसहायता समूह ने पोषण आहार के रूप में खिचड़ी बनाई थी. जैसे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं बच्चों को परोसने के लिए खिचड़ी की बाल्टी उठाई तो खिचड़ी में मरी हुई छिपकली दिखी थी. जिसकी सूचना तुरंत ही स्वसहायता समूह के कर्मचारियों को दी गई.
इस दौरान स्वसहायता समूह के लोगों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता भी की शिकायत भी सामने आई है. जिसके बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और अधिकारियों से गंभीरता से इस मामले की जांच की मांग की.