भिण्ड। कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. इसके बाद भी लोग प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लहार में पुलिस ने एसपी मनोज सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया. प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई .
बिना मास्क घूमने वालों पर हुई कार्रवाई, 14 लोगों का काटा गया चालान - bhind police
भिण्ड में पुलिस ने एसपी मनोज सिंह के निर्देशन पर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर कुल 14 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई.
लहार थाना प्रभारी ने बिना मॉस्क के गुजरने बालो का काटा चालान
लहार थाना प्रभारी आलोक तोमर के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के गुजर रहे राहगीरों का चालान काटकर जुर्माना लगाया गया. इस तरह कुल चौदह लोगों पर कार्रवाई की गई, सभी पर सौ-सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया.