मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़, सफाई बनाए रखने की दी समझाइश

स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए भिंड विधायक ने नगर वासियों के साथ मिलकर बस स्टैंड परिसर में झाडू़ लगाई, और सबको सफाई बनाए रखने की समझाइश भी दी.

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़

By

Published : Nov 10, 2019, 1:29 PM IST

भिंड। स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए भिंड विधायक ने खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ो नगर वासियों के साथ मिलकर बस स्टैंड के परिसर में झाड़ू लगाई.भिंड विधायक ने आज खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ों नगर वासियों के साथ भिंड के बस स्टैंड परिसर की सफाई की विधायक का मानना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिंड 214 पायदान पर था लेकिन अगले साल जन सहयोग से हम टॉप हंड्रेड की सूची में होंगे.

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़

भिंड के बस स्टैंड परिसर में विधायक सहित नगर वासी और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर स्वच्छता का संदेश देते हुए पूरे परिसर को साफ किया, और आसपास के लोगों को भी सफाई रखने की समझाइश दी. वहीं दो घंटों तक चली इस सफाई में सभी ने मिलकर यात्री प्रतीक्षालय के हॉल की भी सफाई की. विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी है, और 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भिंड 214वें पायदान पर था जिसे मिलकर अंडर 100 की लिस्ट में शामिल करना ही लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details