नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने फिर लिखा चुनाव आयोग को पत्र, ये आशंकाएं जताईं - मतपेटियों में छेड़छाड़
भिंड जिले के लहार विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर भिंड कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की शिकायत की है. पत्र में लहार विधानसभा क्षेत्र के 500 से अधिक शासकीय सेवक मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है. Govind Singh again letter to EC
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने फिर भेजा चुनाव आयोग को पत्र
भिंड।मध्यप्रदेश में कई ज़िलों में शासकीय कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी ना कर उनके मताधिकार से वंचित करने का आरोप कांग्रेस लगातार लगा रही है. लेकिन किसी तरह की सुनवाई ना होने से अब ये मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और लहार से विधायक डॉ.गोविंद सिंह ने अपनी विधानसभा सीट के शासकीय कर्मचारी मतदाताओं को लेकर दो बार पूर्व में निर्वाचन आयोग और निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर उन्होंने मंगलवार को एक और पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को लिखा है. Govind Singh again letter to EC
कर्मचारियों को डाक मतपत्र नहीं :पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने जिक्र किया है कि भिंड ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शासकीय कर्मचारियों के फार्म -12 भरने के बाद भी उन्हें मतदान में हिस्सेदारी निभाने के लिए डाक मतपत्र जारी नहीं किए गए. इसकी शिकायत पूर्व में 11 नवंबर को पत्र लिखकर की गई थी. इलेक्शन ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारी 17 नवम्बर तक डाक मत पत्र के ज़रिए मतदान कर सकते थे लेकिन डाक मत पत्र जारी नहीं किए जाने से उन्हें उनके मताधिकार से वंचित कर दिया गया. ऐसे 500 से अधिक कर्मचारी उनकी विधानसभा सीट लहार से ही हैं. Govind Singh again letter to EC
निर्वाचन अधिकारी को जानकारी नहीं :नेता प्रतिपक्ष के अनुसार 19 नवम्बर को उन्होंने भिंड ज़िला निर्वाचन अधिकारी और ज़िला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और लहार एसडीएम और सहायक निर्वाचन अधिकारी नवनीत शर्मा से शासकीय कर्मचारियों, अधिकारी, दिव्यांग और बुजुर्गों द्वारा मतदान की लिए उपयोग किए गये पोस्टल वैलेट के संबंध में जानकारी मांगी थी कि ये डाक मतपत्र कहां रखवाए गये हैं, जिसको लेकर ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जानकारी ना होने का हवाला दिया गया, जो बड़ी लापरवाही दर्शाता है. जिला निर्वाचन अधिकारी को पता ही नहीं है कि मतपत्र कहां रखवाए गए हैं. इसके बाद उन्हें यह भी बताया कि डाक मतपत्रों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. Govind Singh again letter to EC
मतपत्रों के बंडल बनाने का आरोप :डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि उनके निर्वाचन अभिकर्ता को 20 नवम्बर को डाक मतपत्रों का अवलोकन कराया गया था, जिसमें पता चला था कि बिना उन्हें बताये सीलबंद वैलेट बॉक्स की सील तोड़कर डाक मतपत्रों के बंडल बनाये गये थे. इस संबंध में उसी दिन नेता प्रतिपक्ष के इलेक्शन अभिकर्ता नरेश सिंह चौहान ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को लिखित में आपत्ति भी दर्ज करायी थी. डॉ. गोविंद सिंह ने 23 नवम्बर को भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर इस संबंध में भिंड ज़िला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की शिकायत करते हुए उन्हें मतगणना से पहले हटाने की मांग की थी. Govind Singh again letter to EC