'टाइगर न बनें CM शिवराज, मानव योनि में रहकर करें जनकल्याण- नेता प्रतिपक्ष, देखिए ETV Bharat Exclusive
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह अपनी तीखी टिप्पड़ियों और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन दिनों विधानसभा सत्र में ब्रेक के दौरान वे अपने गृह जिले भिंड में हैं, इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक समीकरण और सियासी हलचल पर ETV Bharat संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव के साथ नेता प्रतिपक्ष ने चर्चा की.
Etv Bharat
By
Published : Mar 13, 2023, 2:27 PM IST
|
Updated : Mar 13, 2023, 2:35 PM IST
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का शिवराज सरकार पर हमला
भिंड।प्रदेश का जाना माना चेहरा है डॉ गोविंद सिंह क्योंकि वे न सिर्फ मध्यप्रदेश की विधानसभा में विपक्ष के नेता है, बल्कि राजनीति में भी काफी सीनियर लीडर हैं. ये सभी जानते हैं कि डॉ गोविंद सिंह सीएम शिवराज और बीजेपी पर हमेशा ही तल्ख नजर आते हैं और उससे भी कटीले उनके बयान होते हैं. डॉ गोविंद सिंह इन दिनों गृह जिले भिंड में हैं, इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास चर्चा की और हमारे संवाददाता के सवालों का जवाब कुछ इस तरह दिया.. आप भी डालिये नजर, सवाल ETV भारत के, जवाब नेता प्रतिपक्ष के...
सवाल: मप्र के राज्यपाल मंगलवार को भिंड के अल्प प्रवास पर आ रहे हैं, यहां आंगनवाड़ी का अवलोकन करेंगे, गरीब के घर भोजन करेंगे. चुनावी साल में इस दौरे को किस तरह देखते हैं? जवाब: भिंड जिले का नागरिक होने के नाते, महामहिम राज्यपाल भिंड आ रहे हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूं. सम्मानीय पद है सम्मान करना हमारी ड्यूटी है कर्तव्य है, लेकिन मैं राज्यपाल महोदय से निवेदन करना चाहता हूं कि जिस आंगनवाड़ी को वे देखने जा रहे हैं उसे जिला प्रशासन द्वारा दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. गरीबो के शुभचिंतक राज्यपाल महोदय यदि सच मे सुधार चाहते हैं तो आने वाले समय मे अचानक 2-4 आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करने जाए, जहां 3-3 वर्षों से ताले नही खुले नही हैं. किसी गरीब के घर मे अचानक खाना खाने पहुंचे रहे हैं, इस तरह देश प्रदेश में उनके पद की गरिमा बनी रहे.
सवाल: चुनावी साल है शिवराज सरकार नई घोषणाओं के साथ लगातार कर्ज उठा रही है, इस वर्ष अब तक 19 हज़ार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. इसे कैसे देखते हैं? जवाब: प्रदेश को दिवालिया घोषित कराने का काम शिवराज सरकार ने किया है, खुद मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे घोषणा मशीन हैं. पिछले एक महीने में उन्होंने 10 हजार घोषणाएं कर दी, ये घोषणा मंत्री है. इनसे पूछिये कि आप घोषणाएं क्यों करते हैं, जनता समझ चुकी है उनकी बातों पर अब पब्लिक को विश्वास नहीं है, इसका जवाब अब विधानसभा चुनाव में जनता देगी.
सवाल: एक तरफ मुख्यमंत्री खुद को टाइगर कहते हैं, शिवपुरी के एक सरकारी कार्यक्रम की एक तस्वीर सामने आई जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को जब देश मंच पर बोलने जा रहे थे तो अचानक रोक दिया. क्या कहेंगे? जवाब: मुख्यमंत्री को ईश्वर ने मानव योनि में जन्म दिया है, पता नहीं उन्हें टाइगर क्यों बनना है. टाइगर जानवरों को खाता है, अपने आसपास के चीते खरगोश छोटे-छोटे जानवरों और फिर जनता को भी खाता है. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे, ईश्वर से प्रार्थना करें इसी योनि में मानव जीवन बना रहे, वे जन कल्याण करें. टाइगर बनके जंगली पशुओं को खाने का काम ना करें.
सवाल: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपने कहा कि प्रदेश के सभी इल्लीगल कामों में मुख्यमंत्री शिवराज का संरक्षण होता है? जवाब: प्रदेश में 18 साल से जो मुख्यमंत्री हो और पूरे प्रदेश में लूट मची हो, शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा हो और मुख्यमंत्री इस बात से अनभिज्ञ हों तो ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. बिना सरकार के संरक्षण के भ्रष्टाचार हो नहीं सकता, जब ऊपर से गंगा गंगोत्री से गंदी होगी तो नीचे से सफाई हो नहीं सकती. इसलिए गंगोत्री भोपाल से ही गंदी है, भोपाल में ही भ्रष्टाचार की डोर चली है, इसलिए नीचे तक बह रही है.