मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज, जानिए क्या है वजह? - Shivraj Singh Chauhan program

भिंड के मेहगांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने की जिद कर रहे बीजेपी के युवा नेता सुदीप भदौरिया पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Lathicharge in the program of CM
सीएम के कार्यक्रम में लाठीचार्ज

By

Published : Sep 11, 2020, 12:20 AM IST

भिंड। मेहगांव में आयोजित हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने की जिद कर रहे बीजेपी नेता सुदीप भदौरिया पर पुलिस ने लाठियां भांजीं. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ता में झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने न आओ देखा न ताओ और कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं और मुख्य स्थल से दूर खदेड़ दिया.

सीएम के कार्यक्रम में लाठीचार्ज

गुरुवार को जनता को विकास कार्यों की सौगात देने सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मेहगांव पहुंचे थे. गल्ला मंडी परिसर में भव्य आयोजन रखा गया था. सीएम के पहुंचने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने नेता को देखने की ललक इस कदर बढ़ी कि युवा नेता सुदीप भदौरिया मंच पर जाने की जिद पर अड़ गया. सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने उन्हें मंच तक जाने से रोक दिया, जिस पर पुलिस और सुदीप भदौरिया के बीच बहस शुरू हो गई और सुदीप ने नारेबाजी करना शुरू कर दी.

मामला इतना बढ़ा कि युवक और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सुदीप भदौरिया पर जमकर लाठियां भांजी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे रिंकू भदौरिया को भी पुलिस ने मंच पर जाने से रोक दिया था, जिसके बाद दोनों ही पक्षों में गहमा गहमी हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details