भिंड।आलमपुर कृषि उपज मण्डी से लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद लहार एसडीएम ओमनारायण सिंह ने मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मण्डी परिसर के बाहर नियमों के खिलाफ तौल कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई की. साथ ही पैसे बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हम्मालों की मांग मानकर उनकी हड़ताल खत्म कराई.
SDM ने कृषि उपज मण्डी का किया औचक निरीक्षण, पूरी की हम्मालों की मांगें - Action on traders
आलमपुर कृषि उपज मण्डी से मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद लहार एसडीएम ने मंडी का औचक निरीक्षण किया.
मण्डी में रजिस्टर्ड फर्म विकास ट्रेडर्स मण्डी के बाहर एक दुकान पर किसानों के धान की अवैध खरीदी की जा रही थी. तभी एसडीएम ने वहां पर छापामार कार्रवाई की. वहां मौजूद किसान ने बताया कि व्यापारी ने उनके धान को कम मूल्य पर खरीदकर नकद भुगतान किया है. जिसके चलते वह धान कम रेट पर बेचने को मजबूर है.
मंडी में भ्रमण के दौरान किसानों ने मंडी में नगद भुगतान नहीं होने की शिकायत की है. जिसको लेकर एसडीएम ने भी मण्डी प्रशासन से जानकारी लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने मण्डी में वर्तमान अव्यवस्थाओं को लेकर भारी नाराजगी जताई है.