भिंड।जिले के लहार अनुविभाग के असवार थाना क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते देर रात एसडीएम आरए प्रजापति ने मुखबिर की सूचना से अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा. बाद में एसडीएम द्वारा मौके पर थाना प्रभारी रावतपुरा अरविंद यादव, थाना प्रभारी असवार रतिराम गुर्जर को बुलाया और ट्रैक्टर को थाना प्रभारी रावतपुरा के सामने थाना प्रभारी असवार को ड्राइवर हिम्मत मौके से कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया.
असवार थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
असवार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए लगातार दूसरी कार्रवाई की गई है, कई बार चेतावनी के बाद भी थाना प्रभारी असवार रतिराम गुर्जर अवैध रूप से चल रहे उत्खनन पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं, जिससे उनकी कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आती दिखाई दे रही है. क्योंकि सूत्रों की मानें तो असवार थाने के अंतर्गत रात के अंधेरे में रेत का अवैध कारोबार रोज चलता है, जिसकी पूरी जानकारी होने के बाबजूद भी थाना प्रभारी महोदय द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जो उनकी कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में लेकर जाती है.
क्या बोले अधिकारी
रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं उसी के चलते आज मुखबिर की सूचना से छापामार कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर अवैध रेत से भरा पकड़ा है, आगे भी इनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.